Sahibabad Minor Case is going through investigation. A girl of 10 years is facing the problem and suspected minor boy is caught by the Police. Watch the above video and know the whole story. <br /> <br />साहिबाबाद में एक 10 साल की बच्ची का मामला सामने आया है । इस मामले में एक नाबालिक लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । आपको बता दें कि, मदरसे में हुए इस मामले में पुलिस हर तथ्य को बारीकी से नजर रखे हुए है । आपको बता दें कि, इस मामले की उचित छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ।